सुविधा को ले प्रशासन कटिबद्ध: डीएम
जयनगर में आयोजित जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के 31वें वार्षिकोत्सव समारोह में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने व्यापारी समाज की सुरक्षा और सुविधा के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने जल, जीवन,...
जयनगर, एक संवाददाता। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि व्यापारी समाज की रीढ़ है,प्रशासन व्यापरियों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की कोई भी समस्या के निदान को लेकर प्रशासन तटस्थ है। समस्या पर सीधे सम्पर्क करें। यह बातें उन्होंने मारवाड़ी विवाह भवन के सभागार में आयोजित जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के 31 वें वार्षिकोत्सव समारोह में कही। उन्होंने व्यापारियों से जल,जीवन हरियाली तथा सेल्फ बिजली उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जल संचय के लिए सभी घर निर्माण के वक्त सोख्ता बनायें। संचालन महासचिव अनिल बैरोलिया ने किया। कार्यक्रम में डीएम समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। मौके पर मुख्यालय डीएसपी सह प्रभारी एसपी रश्मि कुमारी,एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, सहायक कमांडेंट संतोष कुमार निरमोरिया, एसडीएम बीरेंद्र कुमार, डीएसपी विप्लव कुमार,ट्रेफिक डीएसपी सुजीत कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।