Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDistrict-Level Review Meeting on Banking Activities Led by DM Arvind Kumar Verma

‘बैंक ऋण मुहैया कराने का पूरा करे लक्ष्य

मधुबनी में डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले की परामर्श दात्री समिति और समीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में केसीसी, पीएमजेडीवाई, और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on

मधुबनी,विधि संवाददाता। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में बैंकिंग से संबंधित विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें केसीसी, जीविका, पीएमएसबीए निधि, जेएलजी, हाउसिंग, आधार सीडिंग, एसआरटीओ, आरसीईटीआई के साथ-साथ शिक्षा ऋण, पीएमईजीपी, मुद्रा लोन और पीएमजेडीवाई में प्रगति पर अधिकारियों से चर्चा हुई। डीएम ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि ऋण मुहैया कराने के लक्ष्य को अभियान चलाकर पूरा करें। असंतोषजनक प्रगति करने वाले बैंक के प्रति कड़े कदम उठाए जाएंगे। केसीसी की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि कई बार देखा गया है कि केसीसी के आवेदनों को बैंक छोटी वजहों से खारिज कर देते हैं। कोई बड़ी वजह ना होने पर आवेदनों को संज्ञान में लेते हुए उसका निष्पादन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लाभुकों को सब्सिडी का भुगतान समय से करें। भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाएं। उन्होंने डेयरी उद्योग और मत्स्य पालन के साथ साथ मखाना उत्पादन में जिले में अपार संभावनाओं की चर्चा करते हुए सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से ऋण उपलब्ध कराने में उदारता पूर्ण रवैया अपनाने की अपेक्षा की। बैठक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक गजेंद्र मोहन झा, डीडीएम नाबार्ड प्रशांत, आरबीआई एलडीओ रोहित चौधरी, आरसेटी डायरेक्टर पीयूष पुष्पम, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत जिले के सभी प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें