रामपट्टी में जिलास्तरीय फुटबॉल लीग का आगाज
राजनगर के रामपट्टी में जिला स्तरीय फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच में सिमरी की टीम ने जयनगर को हराया। टूर्नामेंट 19 जनवरी से 02 फरवरी तक चलेगा, जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी।...
मधुबनी/राजनगर। राजनगर के रामपट्टी स्थित राजघाट मैदान में जिला स्तरीय फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का रविवार को आगाज हुआ। जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने मुखिया अरूण चौधरी, जिला फुटबॉल एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, सचिव सुनील कुमार प्रसाद, वरीय भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद, राहुल जायसवाल व डॉ नीरज पराशर वगैरह के मौजूदगी में इसका विधिवत उद्घाटन किया। उसके बाद शुरू हुए उद्घाटन मुकाबला जयनगर व सिमरी के बीच खेला गया। जिसमें सिमरी की टीम एक गोल से विजयी हुए। फुटबॉल टूर्नामेंट 19 जनवरी से शुरू होकर 02 फरवरी तक चलेगी। इसमें जयनगर, सिमरी, रामपट्टी, मधुबनी, झंझारपुर, कुआढ़, उमगांव व भौआरा (कुल आठ टीम) की टीमें भाग लेने की योजना है। सेमिफाइनल का दोनों मैंच 31 जनवरी को होगी। जबकि फाइनल मुकाबला दो फरवरी को खेला जाएगा। मौके पर आरएफसी के अध्यक्ष उमेश सिंह, सचिव मिथिलेश महतो, दारा सिंह व उमा मंडल भी थे। सिमरी के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन:पहले मैच में सिमरी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस उद्घाटन मैच में सिन्हा फुटबॉल सिमरी ने टाउन क्लब जयनगर को हराया। दोनों के बीच हुआ यह मैच काफी रोमांचकारी व संघर्षपूर्ण रहा। दोनों ही टीम के बीच काफी उतार चढ़ाव होता रहा। खेल के प्रथम हाफ में कोई भी टीम गोल करने से वंचित रही। दूसरे हाफ में सिमरी के मो. नसीम ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़ दिला दिया और यह अंत तक जारी रहा। इस तरह से सिमरी की टीम जयनगर से शून्य के मुकाबले विजयी रहा। दूसरा मैच आरफसी रामपट्टी और जेबीएफसी कुआढ छपरारी के बीच खेला गया। जिसमें जर्सी नंबर 11 ने शानदार गोल कर अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी है। मैच के निर्णायक राम राकेश विक्की और अन्य अधिकारियों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। आयोजकों और दर्शकों के उत्साह ने पूरे माहौल को खेलमय बना दिया है। मौके पर संजीव कुमार, डॉ. नीरज पराशर, सुभाष कुमार , शंभू पंजियार, लक्ष्मी यादव, सुरेश कुमार राम, राकेश वक्किी और अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।