Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDispute Erupts Over Alleged Land Encroachment in Benipatti Bihar

कब्जा हटाने गई पुलिस पर हमला, सिपाही जख्मी

बेनीपट्टी के दामोदारपुर पंचायत में अतिक्रमित रास्ते को खाली कराने गई सीओ धर्मदेव चौधरी का भूस्वामियों ने विरोध किया। इस विरोध में एक महिला सीपाही और अन्य लोग घायल हो गए। भूस्वामी रमेश चंद्र झा का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 16 Jan 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on

बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी प्रखंड के दामोदारपुर पंचायत के आहपुर वार्ड 15 में कथित अतिक्रमित रास्ते को खाली कराने गये सीओ धर्मदेव चौधरी का भूस्वामियों ने जमकर विरोध किया। विरोध एवं धक्का-मुक्की में एक महिला सीपाही एवं गृहस्वामिनी रानी देवी एवं उनके पुत्र शंकर कुमार झा चोटिल हो गये। हलांकि महिला सीपाही के चोटिल होने की बात से सीओ एवं थाना के मुंशी ने इन्कार किया है। इधर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे भूस्वामी चोटिल हुए शंकर कुमार झा को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। भूस्वामी रमेश चंद्र झा का कहना था कि कथित रूप से अतिक्रमित कहे जाने वाला रास्ता उनका नीजी जमीन है। जब वे घर पर नहीं थे तो पूर्व के मुखिया ने उनके बिना सहमति के नीजी जमीन में खरंजा कर दिया। जो रास्ता नक्शा में है उसे दूसरों के द्वारा अतिक्रमित कर रखा गया है। उनका निजी जमीन कहीं भी नक्शा में रास्ता नहीं दिखलाता है। जबरन उनके नीजी जमीन से रास्ता बनाया जा रहा है। श्री झा ने बताया कि वे इस संबन्ध में 2021 में लोक शिकायत में परिवाद दायर किया है। अतिक्रमित रास्ते को खाली अब तक नहीं कराया जा सका है। जिसकों लेकर 27 दिसंबर 2024 को एसडीओ को आवेदन दिया गया है। एसडीओ ने 26 दिसंबर को सीओ को इस संबन्ध में निर्देश दिया है। भूस्वामी का अरोप है कि सीओ आवेदक के दवाब में आकर अतिक्रमित रास्ते को खाली कराने की बजाय बिना नोटिस दिये जबरन उनके नीजी जमीन को खाली करने लगा। जब उनसे नोटिस की मांग किये तो वे बिना कुछ कहे जबरदश्ती करते रहे। सीओ धर्मदेव चौधरी ने बताया कि एसडीओ श्रीमती मनीषा के निर्देश पर अतिक्रमित रास्ते को खाली कराने गये थे । विरोध होने पर पुलिस बल कम रहने के कारण वापस होना परा। वे धक्का-मुक्की एवं महिला सिपाही के चोटिल होने की बात से इंकार किये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें