विद्यापति स्मृति पर्व समारोह में परिचर्चा आयोजित
प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर संस्क़ृत प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में महाकवि विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ कीअध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन आपदा प्रबंधन...
प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर संस्क़ृत प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में महाकवि विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ कीअध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, पूर्व विधायक रामदेव महतो, मैथिली साहित्य के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा, वैद्यनाथ चौधरी बैजू, रहिका विद्यापति मंच के महासचिव प्रो शीतलांबर झा मुखिया महासंघ अध्यक्ष रामकुमार यादव, मुखिया रामबहादुर चौधरी व समिति के महासचिव मनोज झा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वल्लित कर किया । आयोजन समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । आगत अतिथियों को पाग, दोपटा व पुष्प माला से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में बाबा विद्यापति स्मृति पर्व समारोह पर चर्चा परिचर्चा किया । इस दौरान आयोजन समिति के द्वारा सेवानिवृत्त वरीय अपर समाहर्ता कला नाथ झा, डॉ. चंदन झा सहित अन्य को विद्यापति प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने विद्यापति के जीवनी पर परिचर्चा करते हुए कहा कि कवि कोकिल विद्यापति की चर्चा के बिना मिथिलांचल की बात करना बेमानी होगी। विद्यापति के जीवन दर्शन से हमें सीखने की आवश्यकता है। कई वक्ताओं ने वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।