सावन की अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं ने की पूजा
अंतिम सोमवारी को रक्षा बंधन के दिन लोगों ने भगवान शिव की अराधना की। कहीं शिवालयों में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया तो कहीं इसकी अवहेलना करते श्रद्धालु दिखे। वहीं कांवर वाले मंदिरों में विरानगी रही।...
अंतिम सोमवारी को रक्षा बंधन के दिन लोगों ने भगवान शिव की अराधना की। कहीं शिवालयों में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया तो कहीं इसकी अवहेलना करते श्रद्धालु दिखे। वहीं कांवर वाले मंदिरों में विरानगी रही। मधुबनी शहर में खादी भंडार के पास नाका हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजारी ललन झा के देखरेख में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। हररी में चंदेश्वरनाथ महादेव और देवहार गांव का मुक्तेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। कपिलेश्वरनाथ पूजा समिति के सचिव मुनु पंडा ने कहा पूजा हुई। रहिका स्थित उर्वशी नाथ,सौराठ के माधवेश्वर नाथ ,सोमनाथ सहित शिवालयों के आस पास भक्तों का आना जाना लगा रहा। भूतही बलान नदी से जल भर कर शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। फुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर, सिसवा बरही महादेव मंदिर, नवटोल महादेव मंदिर में पूजा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।