छठनेश्वर नाथ से बाजार जाने वाली सड़क जर्जर
मधेपुर में छठनेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास की सड़क जर्जर हो चुकी है, जिससे स्थानीय निवासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क मधेपुर बाजार, अस्पताल, बैंक और थाना से जुड़ी हुई है। पिछले दो...

मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर पुरानी बस स्टैंड छठनेश्वर नाथ महादेव मंदिर से मधेपुर बाजार जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। मंदिर के सामने बजरंग कुमार झा घर होते हुए गोपाल जी झा घर से बाजार जाने वाली करीब 350 मीटर की यह महत्वपूर्ण सड़क कई जगह जर्जर होकर जानलेवा बन गई है। सड़क पर कुछ जगह तो बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। कभी यह सड़क शानदार थी। चौपहिया वाहन सरपटें गुजरती थी। लेकिन इनदिनों चौपहिया वाहन का परिचालन तो दूर की बात पांव-पैदल भी आवागमन में लोगों को दिक्कत होती है। करीब दो वर्ष से यह सड़क जर्जर हो बदहाल बन गई है। बरसात के दिनों में तो आवागमन इस रास्ते से अमूनन अवरुद्ध ही हो जाता है। स्थानीय निवासी कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि ज्योति झा, रंजीत मंडल, रतीश झा, श्रीराम मंडल, श्रवण झा, रमेश झा, सुभेष कुमार झा सहित अन्य वाशिंदे बताते हैं कि यह सड़क मधेपुर बाजार, मधेपुर अस्पताल, बैंक व थाना जाने वाली सड़क को जोड़ने वाली सड़क है। प्रतिदिन हजारों लोग इस सड़क से गुजरते हैं। ये लोग बताते हैं कि वर्ष 2012 में यह पीसीसी सड़क बनी थी। दस वर्ष तक इस सड़क से शानदार तरीके से आवागमन हुआ। मगर विगत दो वर्ष से सड़क जर्जर हो खस्ताहाल अवस्था में पहुंच गई है। कई लोग इस सड़क पर आवागमन के दौरान गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।