Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsDespite the closure order many shops are opening in Pandoul Sakri

बंद के आदेश के बावजूद पंडौल सकरी में खुल रहीं कई दुकानें

पंडौल के सभी प्रमुख बाज़ारों में दुकान ेखोला जा रहा है। बंद के आदेश को पालन कराने को लेकर प्रशासन भी खानापूर्ति मे लगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 28 April 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on

पंडौल, एक संवाददाता

पंडौल के सभी प्रमुख बाज़ारों में दुकान ेखोला जा रहा है। बंद के आदेश को पालन कराने को लेकर प्रशासन भी खानापूर्ति मे लगी है। पंडौल व सकरी समेत जिलेभर मे कपड़े जूते चप्पल की दुकानें बुधवार, शुक्रवार व सोमवार को बंद रखने के निर्देश जारी किया था। मगर दूसरे ही दिन कई बंद दुकाने खुलने लगी है। फिजिकल डिस्टेन्स को लेकर भी दुकानदार की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। कई बड़े व्यापारियों ने बताया कि हमारी फेमस दुकाने है जिसे प्रशासन के आदेश से बंद है। मगर छोटे बड़े कई दुकानदार खुलेआम दुकानों मे खरीद बिक्री कर रहे है। सीओ पंकज कुमार ने कहा है कि गाइडलाइन का उलंघन करते पाये जाएंगे उसे सील कर दिया जाएगा। वहीं उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बेनीपट्टी। बेनीपट्टी मे कपड़े और किराना दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। दुकानदार अपनी सुरक्षा के लिए भलेही दुकान के अंदर ग्राहकों से दुरी बनाकर बैठने की व्यवस्था कर ली है। पर ग्राहकों के बैठने के बीच की दूरी में फासला नहीं बनाये जाने से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है। प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद चल रहे लगन के कारण बाजार में ग्राहकों की भीड़ बनी रहती है। दुकानों के खुलने की तिथि एवं समय निर्धारित रहने से संबन्धित दुकानों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा कुछ अधिक ही भीड़ लगी रहती है। दुकानदारों का कहना है कि मास्क तो अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क लगाये दुकान के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है। पर आये ग्राहक को वापस करना संभव नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें