सड़क की जर्जरता पर किया प्रदर्शन
प्रखंड के फुलहर पंचायत के मनोहपुर गांव विकासात्मक योजनाओं से महरूम है। इस गांव के लोग विकास की टक टकी लगाए हुए...
हरलाखी , निज संवाददाता
प्रखंड के फुलहर पंचायत के मनोहपुर गांव विकासात्मक योजनाओं से महरूम है। इस गांव के लोग विकास की टक टकी लगाए हुए हैं। गांव में न तो अच्छी सड़कें है और न ही कोई मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई है। जिसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जहां कीचड़मय सड़क पर धनरोपनी कर अपने गुस्से का इजहार किया। स्थानीय जनप्रतिनिधि मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य रंजीत मंडल ने कहा कि इस गांव को जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ वोट बैंक समझ लिया है। वोट के समय आकर सड़क निर्माण व विकास के दावे कर जाते है और जितने के बाद दुबारा दर्शन देने तक नहीं आते हैं। हिसार तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना से मात्र 150 फिट ढलाई करके छोड़ दिया गया है। जिला पार्षद द्वारा 600 फिट सड़क का पीसीसी करना था। जिसे 100 फिट बनाकर छोड़ दिया है और किसी प्रकार का कोई बोर्ड तक नही बना है। जिससे सड़क हमलोगों के लिए नारकीय बना हुआ है। वही ग्रामरक्षा दल के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने बताया कि रैमा से मनोहपुर को जोड़ने वाली सड़क जो सीधा साहरघाट से संपर्क जोड़ती है। जिसके निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार विधायक को आवेदन दिया है। बावजूद विधायक ने इसके निर्माण के दिशा में तनिक भी ध्यान नही दिया। उधर हिसार से गंगौर को सीधा मनोहपुर होकर जोड़ने वाली सड़क आजादी के बाद से अब तक निर्माण नही कराया गया। जबकि उक्त सड़क में एक करोड़ 20 लाख की लागत से पुल का निर्माण हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।