क्षत्रिय महासभा ने घटना की स्पीडी ट्रायल की मांग की
मधुबनी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के श्याम कुमार सिंह ने महमदपुर नरसंहार मामले में अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। 2021 में होली पर एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या की गई थी।...

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सह क्षत्रीय एकता परिषद के संस्थापक श्याम कुमार सिंह ने प्रेस बयान जारी कर सरकार से महमदपुर घटना मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को फांसी की सजा दने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2021 में होली के दिन बेनीपट्टी प्रखण्ड के महमदपुर गांव में स्व सुरेन्द्र सिंह के तीन बेटे और भतीजे सहित एक ही परिवार के छह लोगों को नरसंहार कर मौत का घाट उतार दिया था। उस परिवार में उनके एकमात्र पुत्र संजय सिंह बचे हैं। सरकारी घोषणा के तहत उक्त पीड़ित परिवार को सुरक्षा,मृतक के पत्नी को नौकरी, रायफल का लाइसेंस, बच्चों की पढ़ाई, महमदपुर में पुलिस पिकेट बनाने, अपराधियों को फांसी की सजा सुनिश्चित करने, सरकारी नौकरी करने वाले मृतक की पत्नी को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था, जो अबतक पूरे नहीं हुए। मौके पर संजय सिंह, मुखिया सुलेखा देवी, संजय की मां, और मारे गए भाइयों के सभी विधवा पत्नी मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।