Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीCyber Police Investigates 11 Lakh Fraud Case In Madhubani

डिजिटल अरेस्टिंग कर ठगी मामले में जांच में जुटी पुलिस

मधुबनी में साइबर पुलिस ने 11 लाख रुपए की ठगी मामले की जांच शुरू कर दी है। ठग ने पुलिस अधिकारी बनकर सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक इंद्रमोहन लाल दास से पैसे ठगे। साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 24 Nov 2024 12:14 AM
share Share

मधुबनी। डिजिटल अरेस्टिंग कर 11 लाख रुपए ठगी मामले में साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अपराधी तक पहुंचने के लिए मोबाइल नंबर का डिटेल्स ले रही है। व्हाट्सएप कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। साइबर फ्रॉड ने पुलिस अधिकारी बनकर मनी लांड्रिंग केस एवं अन्य गंभीर अपराध से जुड़े मामलों में आरोपी बताकर सेवानिवृत्ति प्रधान लिपिक इंद्रमोहन लाल दास से 11 लाख रुपए ठगी कर लिया। साइबर थानाध्यक्ष मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि साइबर फ्रॉड तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर का प्रयोग कर इंद्रमोहन लाल दास को डरा धमकाकर रुपए ठगी किया था। तीनों नंबर का डिटेल्स निकाला जा रहा है। साइबर फ्रॉड की पहचान के लिए अनुसंधानकर्ता को कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से फर्जी कॉल से बचने एवं साइबर फ्रॉड के झांसा में नहीं आने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें