साइबर फ्रॉड मामले में पहुंची पुलिस
बाबूबरही में ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के मामले में आंध्र प्रदेश की पुलिस ने परवतियाटोल गांव के विनोद राय को हिरासत में लिया है। आरोपित ने 5 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी को स्थानीय सहायता से...

बाबूबरही। ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के मामले को लेकर आंध्र प्रदेश प्रांत के विशाखापटनम की पुलिस बाबूबरही थाना क्षेत्र अंतर्गत परवतियाटोल गांव पहुंची। गांव के विनोद राय नामक शख्स को बुधवार को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ में जुटी है। कांस्टेबल टी नोक्का राजू ने बताया कि आरोपित ने पांच लाख से अधिक के ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपित को घर से हिरासत में लिया है। वहीं आरोपी के दवा आंध्रा पुलिस से अलग है। आरोपी के बैंक खाते में ऑनलाइन के माध्यम से सिर्फ 5 हजार रुपए आए थे जिसका उनके स्तर से ट्रांजेक्शन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।