Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsCrowds Swell in Babubarhi Market for Chhath Puja Shopping Amid Rising Prices

छठ पर्व की खरीदारी को बढ़ी रौनक

बाबूबरही में छठ पूजा के लिए खरीदारी के दौरान बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी है। लोगों ने पूजा सामग्री जैसे केला, फल, सूप, गुड़, और अन्य सामान की खरीदारी की, लेकिन कीमतें आसमान छू रही हैं। सड़क पर पार्किंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 5 Nov 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on

बाबूबरही। महापर्व छठ पूजा की खरीदारी के लिए बाबूबरही बाजार सहित बरैल, भूपट्टी, भटचौरा, भटगामा आदि ग्रामीण हाट बाजार में सोमवार को लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ी रही। बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी करने लोगों की भीड़ कारण मधुबनी लौकहा मेनरोड सहित अन्य विभिन्न चौक चौराहों की सड़कों पर रोड जाम की स्थिति बनी रही। इस महापर्व को लेकर दुपहिया और चार पहिया वाहन से बाजार आने वाले लोगों द्वारा सड़क किनारे वाहन खड़ी करने से जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे पांव पैदल सवार लोगों और मालवाहक वाहनों को गंतव्यों तक आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हॉस्पीटल चौक, पूर्वी बाजार, हटिया चौक सभी जगह छठ पूजा की सामग्री से बाजार सजा हुआ है। वहीं केला, फल आदि की कीमत आसमान छू रही है। सामान की खरीदारी करने आए नवटोली के विनय राय, बेला के सौरभ झा, गौरव झा, सर्रा के शोभित लाल आदि ने बताया कि इस बार बाजार में केला, फल सहित अन्य पूजा सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। वही बाजार में सामानों की खरीदारी कर रही बक्साही की वीणा देवी ने बताया कि बाजार में पूजा के सामग्री में सूप, टोकरी, गुड़, मौसमी फल, चावल, नारियल, डगरा, इख, कदुआ समेत अन्य सामानों की कीमत काफी बढ़ गई है। इसको लेकर स्थानीय मुखिया विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि छठ व्रतियों को पर्व करने में दिक्कत ना हो, उसके लिए जनसहयोग से घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है। वहीं उन घाटों पर प्रकाश की भी व्यवस्था की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें