Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsCourt Rejects Bail Application of Anju Devi in Land Fraud Case

दोबारा जमीन बेचने में जमानत खारिज

मधुबनी में अंजू देवी की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक ही जमीन को परिवार के विभिन्न सदस्यों द्वारा बेचा। अंजू देवी और उनके सहयोगियों पर 19 लाख रुपए की ठगी का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 25 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
दोबारा जमीन बेचने  में जमानत खारिज

मधुबनी। एक ही जमीन को परिवार के अलग-अलग सदस्यों द्वारा बिक्री करने के आरोप में जेल में बंद अंजू देवी की जमानत अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दिया। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बेद प्रकाश मोदी की अदालत ने जमानत अर्जी पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद अंजू देवी की नियमित जमानत अर्जी नामंजूर कर दिया। सोमवार को अपर लोक अभियोजक संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अंजू देवी के खिलाफ पुलिस को अनुसंधान के दौरान प्रयाप्त साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने बताया कि भौआड़ा मोहल्ला की अंजू देवी एवं उसके दो अन्य सहयोगियों पर केस के सूचक राजनगर थाना क्षेत्र के बड़हारा निवासी आशीष कुमार से 19 लाख रुपए ठगी करने का आरोप है। घटना को लेकर 22 मई 2024 राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में करीब तीन हफ्तों से अंजू देवी जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि अंजू ने आशीष कुमार से 10 लाख रुपए अपने बैंक खाता पर ली है। शेष रूपए अन्य लोगों के खाता पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रांटी मौजे की जिस जमीन को अंजू देवी ने अपना बताया था वह जमीन उसके घर के दूसरे सदस्य पूर्व में ही घनश्याम ठाकुर को बेच चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें