नहीं हो सका विद्यापतिडीह का सौंदर्यीकरण

विद्यापति का जन्म स्थान विद्यापति डीह का सौन्दर्यीकरण प्रशासनिक शिथिलता के कारण अधर में लटका हुआ है। दशकों से स्थानीय लोग इसके सौन्दर्यीकरण की मुहिम चला रहे है। प्रशासन द्वारा आश्वासन भी मिलता रहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 29 Oct 2020 11:31 PM
share Share

विद्यापति का जन्म स्थान विद्यापति डीह का सौन्दर्यीकरण प्रशासनिक शिथिलता के कारण अधर में लटका हुआ है। दशकों से स्थानीय लोग इसके सौन्दर्यीकरण की मुहिम चला रहे है। प्रशासन द्वारा आश्वासन भी मिलता रहा है लेकिन सौन्दर्यीकरण की प्रगति अबतक शिफर रही है।

विद्यापति स्मारक भवन के पश्चिम तालाब के चारों तरफ घाट का निर्माण किया जाना था। तालाब के किनारे अतिक्रमित भूभाग को खाली कराया जाना था । जिसपर अबतक अमल नहीं हुआ है। विद्यापति स्मारक परिसर में भवन का भी निर्माण की भी योजना थी, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक ठहर सके। इसके अलावा रोशनी और फव्वारे बनाने का प्रस्ताव था। इन सभी कामों की शुरूआत भी नहीं हुई है। वहीं प्रखंड वासी बिस्फी डीह को पर्यटक क्षेत्र नहीं बनाने से काफी निराश हैं। स्थानीय लोगों द्वारा इसके लिए लगातार आवाज उठायी जाती रही है। लेकिन केवल आश्वासन ही मिलता रहा है।विद्यापति के जन्म दिवस पर विद्यापति स्मृति पर्व समारोह हर साल मनाया जाता है। वर्ष 2007 में राजकीय समारोह के साथ मनाया गया था। उसके बाद कभी भी समारोह को राजकीय समारोह के रूप में नहीं मनाया गया है। इस बार भी समारोह राजकीय समारोह के रूप में मनाया जायगा,इस पर संशय है।सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि राजकीय समारोह के रूप में विद्यापति स्मृति पर्व समारोह मनाने की कोई सूचना नहीं है। इसकी उपेक्षा से लोगों में काफी रोष है। लगातार इसकी घोषणा होने के बाद भी इस दिशा में ठोस व कारगर पहल नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें