कोसी नहर में मिला अधेड़ का सड़ा-गला शव
थाना क्षेत्र के कसमा गांव के मटिहरवा गांव स्थित कोसी नहर में एक अधेड़ का सड़ा-गला शव मिला। शव की पहचान थाना क्षेत्र के मरार गांव निवासी नंदू महतो(55) के रूप में हुई है। वह घर से विगत तीन दिनों से गायब...
थाना क्षेत्र के कसमा गांव के मटिहरवा गांव स्थित कोसी नहर में एक अधेड़ का सड़ा-गला शव मिला। शव की पहचान थाना क्षेत्र के मरार गांव निवासी नंदू महतो(55) के रूप में हुई है। वह घर से विगत तीन दिनों से गायब था। तीन दिनों के बाद बुधवार की सुबह कोसी नहर में उसका शव सरी-गली अवस्था में मिली। शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। चारों तरफ से लोग शव को देखने को जुटने लगे। शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली। परिजनों ने शव को कोसी नहर से निकाल कर अंतिम संस्कार कर दिया। कोसी नहर में अधेड़ का सड़ा-गला शव मिलने की खबर पूरे खजौली में फैल गई। शव की तस्वीर सोशल साइट में तेजी से वायरल होने लगी। लेकिन खजौली थानाध्यक्ष को घटना की भनक भी नहीं लगी। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि घटना के संबंध में किसी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी। घटना के जानकारी के बाद ही शव को पोस्टमार्टम कराया जा सकता है। इतनी बड़ी घटना और खजौली पुलिस को घटना की भनक नहीं लगने वाली बात पर कई प्रश्न उठ रहे हैं। हालांकि उक्त घटना हत्या है या आत्महत्या इसकी खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होता। लेकिन खजौली पुलिस इसे पोस्टमार्टम कराना उचित नहीं समझी। पुलिस की इस कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे हैं। वैसे घटना को ले तरह-तरह की चर्चाए है। कोई इसे हत्या कर फेंक देने की बात कर है तो कोई आत्म हत्या। नंदू महतो के दो पुत्र हैं एक विदेश में काम कर रहा है तो दूसरा घर पर ही रहकर परिवार चलाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।