चैती दुर्गा पूजा पर लगी कोरोना की नजर

मिथिलांचल में चैती दुर्गा पूजा पर कोरोना की नजर लग गई है। 25 मार्च को कलश स्थापन के साथ शुरू हुई चैती दुर्गा पूजा में श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे हैं। पूरे मिथिलांचल में प्रत्येक साल धूमधाम से होती रही...

Abhishek Kumar मधुबनी। हिन्दुस्तान टीम, Mon, 30 March 2020 03:28 PM
share Share

मिथिलांचल में चैती दुर्गा पूजा पर कोरोना की नजर लग गई है। 25 मार्च को कलश स्थापन के साथ शुरू हुई चैती दुर्गा पूजा में श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे हैं। पूरे मिथिलांचल में प्रत्येक साल धूमधाम से होती रही है चैती दुर्गा पूजा। लेकिन इसबार लोग पूजा में कोरोना वायरस को लेकर बना रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग। पूजा के छह दिन हो गये। लेकिन शहर से गांव तक पूजा स्थल वीरान पड़ा है। लॉक डाउन के कारण कोई अपने घरों से नहीं निकलना चाह रहे हंै। तीन अप्रैल को विजयादशमी है। लेकिन कहीं पर न तो लाउडस्पीकर बज रहा है न भजन व कीर्तन। पूजा स्थलों पर पंडित आकर शांतिपूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग के तहत करा रहे हैं पूजा। शहर से सटे चकदह में वर्ष 1992 ई से लगातार चैती दुर्गा पूजा होते आ रही है। इसबार भी भव्य पंडाल बनाया गया है। लाइटिंग की व्यवस्था भी अच्छी की गई है। मूर्ति स्थापित की गई है। लेकिन न तो मेला लगा है। न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा है। आरती में कुछ लोग पहुंचते हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। पूजा समिति के अध्यक्ष शशिनाथ चौधरी, सचिव अशोक चौधरी, कोषाध्यक्ष योगी राय, अरुण चौधरी, अमरनाथ चौधरी, अमित चौधरी, शंभू चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं को इसबार पूजा में भीड़भाड़ नहीं लगाने का आग्रह किया जा रहा है। शांतिपूर्वक पूजा की जा रही है।  इसवार मेला , खेल तमाशा व सांस्कृतिक कार्यक्रम से परहेज किया गया है। सरकार के निर्देशों का सभी लोग पालन कर रहे हैं। यही हाल शहर के गंगासागर काली मंदिर एवं सूड़ी हाई स्कूल के समीप चैती दुर्गा पूजा का है। जिले के अन्य जगहों पर भी पूजा में लोग भीड़ भाड़ से परहेज कर रहे हैं। पंडित धीरेन्द्र कुमार झा उर्फ नन्हे बताते हैं कि माता की पूजा व पाठ घर में भी लोग कर सकते हैं। लॉक डाउन में सबसे बेहतर है कि घर में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें