Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीContract workers stopped the payment of arrears

बकाये भुगतान को ठेका मजदूरों ने रोकी सफाई

बकाये राशि के भुगतान की मांग को लेकर ठेके पर काम करने वाले सफाईकर्मियों केएक गुट ने काम को रोक दिया है। इन सफाईकर्मियों ने बताया कि डेढ़ माह का बकाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 3 March 2021 11:01 PM
share Share

मधुबनी , निज संवाददाता

बकाये राशि के भुगतान की मांग को लेकर ठेके पर काम करने वाले सफाईकर्मियों केएक गुट ने काम को रोक दिया है। इन सफाईकर्मियों ने बताया कि डेढ़ माह का बकाया बकाया है जिसमें से दो मार्च को एक माह बकाये का भुगतान किया गया है। 15 दिनों का बकाया और है।

ठेके पर काम करने वाले इन सफाई कर्मियों की संख्या लगभग दो सौ है। हालंाकि वार्ड पांच, तेरह, 21, 30 और अन्य कुछ स्थानों पर इन ठेके पर काम कर रहे मजदूरों ने काम रोकने से इंकार कर दिया है। अन्य स्थानों पर भी मजदूरों ने काम रोकने से मना कर दिया है। हालांकि नप की ओर से चेयरमैन सुनैना देवी और नये काम की जिम्मेवारी लेने वाले कर्मी मो. अहमद ने बताया कि इन कर्मियों से बात की जा रही है। एजेंसी के द्वारा एक माह के बकाये राशि का भुगतान कर दिया गया है। सफाई कर्मियों से शीघ्र काम पर लौटने का आग्रह किया गया है। सुरपरवाइजरों ने बताया कि कर्मी भी काम पर आने को तैयार हो गये हैं। नप के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने बताया कि बकाये राशि के भुगतान के लिए एजेंसी को भुगतान किया गया है। उन्होंने सफाई कर्मियों से भी शहर को बेहतर रखने के लिए शीघ्र काम पर लौटने का आग्रह किया है। बताया कि मजदूरों को भुगतान में कोई समस्या नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें