Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsConstruction of Road Over Bridge in Jaynagar to Complete by November 2023

रोड ओवरब्रिज निर्माण से रेल व सड़क पर सुगम होगा यातायात

जयनगर के अकौनहा मौजे में निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज इस वर्ष नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। 65 करोड़ की लागत से बन रहे 1.5 किमी लंबे आरओबी के नीचे से नेपाली ट्रेन गुजरेगी। निर्माण कार्य की गति तेज है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 1 Jan 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on

जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर के अकौनहा मौजे में इंडो नेपाल रेलखण्ड से गुजरने वाली एनएच-104 पर निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज इस वर्ष नवंबर तक बन कर तैयार हो जाएगी। 65 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 1.5 किमी लंबे आरओबी के नीचे से जयनगर जनकपुर रेलखण्ड पर गुजरेगी नेपाली ट्रेन। एनएच प्रमंडल जयनगर के नियंत्रणाधीन व पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की मॉनिटरिंग में चल रहे कार्य की रफ्तार तेज है। लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। सुपर स्ट्रक्चर का काम बांकी है। रोड ओवर ब्रिज बन जाने से रेल व सड़क यातायात सुगम होगा। अकौनहा मौजे में नेपाली रेल गुमटी के ऊपर बन रहा आरओबी उसराही के त्रिमुहानी से जयनगर बाजार से सटे उत्तर वाटर वेज चौक तक जाएगी। नीचे से रेल गुजरेगी व ऊपर से वाहन। दोनों ओर सर्विस रोड होंगे जो लगभग बन चुके हैं। आरओबी से जयनगर बाजार पर ट्रैफिक लोड कम होगा। एनएच 105 जयनगर दरभंगा व एनएच 104 से गुजरने वाले वाहन अब इसी आरओबी पर होकर चलेंगे।पूर्वी चंपारण के चकिया से शिवहर, सीतामढ़ी भाया जयनगर यह एनएच फुलपरास के नरहिया में एनएच 57 में कनेक्ट होती है। ईस्ट एन्ड वेस्ट कॉरिडोर जुड़ेंगे। उत्तर बिहार के व्यवसायिक केंद्र जयनगर का विकास होगा। व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी।एनएच प्रमंडल जयनगर के एई रौशन कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता व तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। निर्धारित समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट की नियमित मॉनिटरिंग की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें