Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीColors and gulal flew over the drum and drum

ढोल व मजीरे के थाम पर उड़े रंग और गुलाल

ढोल व मजीरे के थाम पर उड़े रंग और गुलाल मधुबनी , नगर संवाददाता शहर

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 31 March 2021 03:41 AM
share Share

मधुबनी , नगर संवाददाता

शहर से गांव तक दो दिनों की होली की मस्ती में लोग डूबे रहे। रविवार को होलिका दहन के दिन संध्या में हर चौक-चौराहे पर होलिका दहन की रश्म निभाई गई। वहीं सोमवार जिले भर में जश्नुमा महौल में रंग, अबीर और गुलाल की होली खेली। होली के दिन सुबह से लेकर देर रात तक लोग एक दुसरे को रंगों से सराबोर करते रहे।

जगह-जगह जोगीरा सा रा-रा-रा की धुन से पूरा माहौल होलियाना हो चुका था। हर गांव हर गली हर चौक चौराहे पर लोगों में होली की खुमारी छाई रही। शहर के शंकर चौक, बाटा चौक, गिलेशन बाजार चूड़ी बाजार महंती लाल चौक, आदर्श नगर कॉलोनी, हनुमान नगर कॉलोनी, स्टेडियम रोड सहित पूरा शहर का मूड बदला—बदला दिखा। लोग एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते दिखे।

हालांकि बाजार में इस बार कोरोना के संक्रमण को देखते हुए होली की मस्ती में थोड़ी कमी जरूर देखी गई। इसके अलावा हर गांव में बूढ़े बच्चे जवान महिलाएं सभी होली का पर्व पर ही उल्लास पूर्वक मनाया। रहिका प्रखंड क्षेत्र के नाजिरपुर, सतलखा, रहिका, सप्ता, जगतपुर सहित हर पंचायत में उल्लास पूवर्क होली मनी। हर गांव के चौक-चौराहे से फाग और होली के गीतों से लोग सराबोर होते रहे। ढोलक, झाल, मृदंग, मजीरा, डफली आदि की धुन पर घंटों तक लोग झूमते-गाते रहे। बीच-बीच में अबीर एक दूसरे पर डाल रहे थे। कई जगह पर लोग ठंडई की व्यवस्था थी। वहां आने वाले लोगों को ठंडाई पिलाकर गला तर किया जा रहा था। सरकार की ओर से जारी कोरोना संक्रमण को लेकर दो दिनों तक पूरे अलर्ट मोड में प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारी व कर्मी लगे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें