Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsCM Nitish Kumar Inspects Kamla River Revival Project at Sukki Ghat Toll

पुरानी कमला नदी तटबंध का निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सुक्की घाट टोल पर पश्चिमी कमला तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने पुरानी कमला नदी को पुनर्जीवित करने की योजना का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा कड़ी थी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 13 Jan 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on

खजौली। सुक्की घाट टोल स्थित पश्चिमी कमला तटबंध पर रविवार को सीएम नीतीश कुमार पुरानी कमला नदी को पुनर्जिवित करने के लिए स्थल का निरीक्षण किया। इसके लेकर दो हेलीपैड बनाये गये थे। चारों तरफ बैरिकेटिग किया गया था। दिन के करीब 11 बजकर 47 मिनट पर सीएम नीतीश कुमार को हेलीकॉप्टर लैड किया, इसके बाद सीएम सुरक्षा बल टीम की दूसरी हैलीकॉप्टर का लैडिंग हुआ। कार्य्रक्रम की सफलता को लेकर पुलिस प्रशासक काफी अलर्ट मोड में था। हरेक व्यक्ति पर पैनी नजर थी। कार्यक्रम स्थल पर केवल उन्हीं व्यक्ति का प्रवेश था, जिन्हे प्रशासन की ओर से पास निर्गत था। साथ ही प्रवेश करने वाले सभी व्यक्ति को सुरक्षा टीम उसके शरीर का जांच मशीन से जांच के बाद प्रवेश कराया जाता था। सीएम नीतीश कुमार की एक झलक पाने को लोग बेताब थे। काफी संख्या में ग्रामीण महिला एवं लोग बैरेकेटिंग के पास जमा थे। सीएम महज सात से आठ मिनट तक ही कार्यक्रम स्थल पर रहे। इस दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अख्तर जमील ने उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लगे होल्गिस पर बने नक्शा के माध्यम प्रस्तावित योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें