शहर हुआ जलमग्न, सता रहा बीमारी का डर
शहर के वार्ड सात में स्थित गरीब स्थान मोहल्ले में पैदल चलना मुश्किल है। इस होकर तो कोई वाहन जा ही नहीं सकता। यहां के निवासियों की हालत काफी खराब है। नाला नहीं रहने के कारण यहां रहने वाले लगभग साठ...
शहर के वार्ड सात में स्थित गरीब स्थान मोहल्ले में पैदल चलना मुश्किल है। इस होकर तो कोई वाहन जा ही नहीं सकता। यहां के निवासियों की हालत काफी खराब है। नाला नहीं रहने के कारण यहां रहने वाले लगभग साठ परिवार बेहाल है। इस क्षेत्र में स्थित दुकानों में पानी धुस गया है। विजय प्रसाद के चाचा के दुकान और घर तो जलजमाव के गंभीर संकट की वजह से बंद हो चुका है। घर को तोड़ने की नौबत है। यहां से पैदल गुजर रही श्वेता कुमारी, रजनी शर्मा, मुस्कान ने बताया कि इसहोकर शहर के लोग चभच्चा मोड़ जाते थे। बाइक के लिए यह आसान रास्ता था। लेकिन अब तो इस होकर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बाइक का परिचालन ठप हो गया है। पानी लगे इस सड़क में ईंट का टूकड़ा फैला दिया गया है। लेकिन इसके बीच जमा पानी संक्रामक बीमारी को आमंत्रित कर रहा है। यहां पर कई प्रसिद्ध होम्योपैथ दवा दुकान हैं। दवा के लिए पूरे जिले से लोग आते हैं। यहां आने वाले सिद्धार्थ मिश्रा, रजनी कामत, मुनेश्वर राय ने बताया कि आना मजबूरी है। पर जाने के बाद पूरे शरीर को अच्छी तरह से वॉश किये बिना नहीं रहा जा सकता है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां रहने वाले लोगों की जिंदगी कितनी खतरनाक हालत से जुझ रही है। हो रही बारिश ने तो इस मोहल्ले की सूरत ही बिगाड़ दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।