कोरोना से चाइनीज सामान के दाम बढ़े
कोरोना ने चाइनीज सामानों की कीमत को बढ़ा दिया है। सामग्रियों के आवक कम होने का प्रभाव बाजार में है। दैनिक उपयोग में आने वाले कई सामान लोगों को नहीं उपलब्ध हो रहा है। इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित इस जिले...
कोरोना ने चाइनीज सामानों की कीमत को बढ़ा दिया है। सामग्रियों के आवक कम होने का प्रभाव बाजार में है। दैनिक उपयोग में आने वाले कई सामान लोगों को नहीं उपलब्ध हो रहा है। इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित इस जिले में चाइनीज सामान नेपाल के रास्ते भी जिले में काफी तादाद में पहुंचता रहा है। वहीं दिल्ली, कोलकत्ता और अन्य स्थानों से यहां चाइनीज सामान पहुंचता है। लेकिन कोरोना के कारण इन स्थानों से चाइनीज सामानों का आवक कम हो गया है। इसका असर शुक्रवार को बाजार में भी दिखा। कोर्ट कैंपस, थाना चौक, कोर्ट के सामने की गली, सूड़ी हाईस्कूल के पास के अलावे अन्य स्थानों पर चाइनीज सामानों के दुकान है। कोर्ट के सामने की गली में तो काफी बड़ा दुकान है। जो पूरे जिले में माल की सप्लाई का काम कर रहा है। हालांकि ये सभी दुकान अबैध रुप से है। नगर परिषद या सेल्स टैक्स विभाग या अन्य किसी तरह से निबंधित नहीं है। इन अबैध दुकानों में भारी मात्रा में चाइनीज सामान लाये जा रहे हैं और उसकी बिक्री की जा रही है। इन दुकानदारों ने बताया कि इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों की कीमत में जिला स्तर पर 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। वहीं कई सामान यहां नहीं मिल पा रहे हैं। नेपाल के बॉडर से भी चाइनीज सामान अभी कम पहुंच रहे हैं। लाइट के लिए चार्जेबुल सामानों की कीमत अधिक बढ़ गयी है। वहीं अन्य सामानों के दाम भी बढ़ गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।