Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीChild dies due to drowning in pond shadow mourning

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, छाया मातम

प्रखंड के मोहनपुर गांव में सोमवार की सुबह तालाब में डूबने से एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को जिंदा समझकर उसके इलाज के लिए परिजन बाबूबरही में इधर-उधर भटकते दिखे। सीएचसी के बाद उसे हाट...

Abhishek Kumar बाबूबरही (मधुबनी)| निज संवाददाता, Mon, 13 April 2020 03:27 PM
share Share

प्रखंड के मोहनपुर गांव में सोमवार की सुबह तालाब में डूबने से एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को जिंदा समझकर उसके इलाज के लिए परिजन बाबूबरही में इधर-उधर भटकते दिखे। सीएचसी के बाद उसे हाट परिसर के एक निजी अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित किया। बदहवास हुए परिजन मृत बच्चे के शव को घर ले गया। पांच वर्षीय मृत बच्चे अंकित राज मोहनपुर गांव के इंद्र कुमार राय के इकलौते पुत्र थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह बच्चा अपने मां के पीछे दौड़ा, लेकिन उसके मां को इसका पता नहीं चला। उसकी मां गेंहूं काटने के लिए गांव के पास सनपतही चौर के खेत जा रही थी। दो घंटे उस बच्चे की खोजबीन शुरू हुई। उसके बाद उस चौर के ही तालाब में तैरते अवस्था में बच्चे का शव मिला। बहरहाल, शव को पुलिस कब्जे में लेकर यूडी मामला दर्ज करने और पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर गांव में मातम व सन्नाटा छाया हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें