बराज निर्माण कार्य में लायें तेजी : मुख्य अभियंता
जयनगर में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता शम्स परवेज ने 697 करोड़ की लागत से बन रहे कमला बराज परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने अभियंताओं को कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने और तेजी से कार्य पूरा...

जयनगर। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता दरभंगा शम्स परवेज ने शुक्रवार को जयनगर में 697 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन कमला बराज परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने अभियंताओं से काम की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने व कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि समय सीमा में कार्य को पूर्ण कराया जाय। बताया कि यह एक महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना है। कमला नहर प्रमंडल जयनगर के कार्यपालक अभियंता आमोद कुमार ने चीफ इंजीनियर को बराज निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी दी। बताया कि परियोजना का 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। चालू वर्ष के अंत तक काम पूरा कर लेने को संवेदक एजेंसी को निर्देशित किया गया है। मौके पर अधीक्षण अभियंता नवीन कुमार, एई विकास कुमार, प्रमोद कुमार, वाल्मीकि प्रसाद सहित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।