छायी छठ की छटा, माहौल उत्सवी
सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को माहौल पूरी तरह उत्सवी बन गया। मधेपुर बाजार में मेले सा नजारा रहा। इस पर्व को लेकर मधेपुर बाजार, लक्ष्मीपुर चौक, भेजा बाजार, लौफा हाट की सड़कों पर महापर्व...
सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को माहौल पूरी तरह उत्सवी बन गया। मधेपुर बाजार में मेले सा नजारा रहा। इस पर्व को लेकर मधेपुर बाजार, लक्ष्मीपुर चौक, भेजा बाजार, लौफा हाट की सड़कों पर महापर्व से संबंधित सामान की अस्थायी दुकानें थी। व्रतियों व उनके परिजन छठ सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ पड़े थे। छठ व्रतियों ने बताया कि सड़क पर दुकान खुलने से उनलोगों को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन पर्व की महत्ता को देखते हुए खरीदारी करना उनकी मजबूरी है। अलबत्ता जो भी हो माहौल पूरी तरह उत्सवी हो गया है। वहीं लौकही बाजार सहित कई चौक चौराहों पर ट्रैफिक की समस्या बनी रही। सुबह होते हीं प्राय: दुकाने खुल चुकी थी। लोग सुबह से हीं नारियल, ईंख,गुर,अरवी, कच्ची हल्दी, मूली, सेब, नारंगी, अनानास सहित कई ऋतुफलों की खरीदारी में लगे रहे। खरना के लिए केला व दूध की मांग भी बाजार में रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।