Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीChhath Festival Preparations in Benipatti Ghats Decorated and Ready

घाट के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हुआ

बेनीपट्टी में छठ पर्व को लेकर घाटों की तैयारी पूरी हो गई है। नगर पंचायत ने घाटों की सफाई और सजावट की है, जबकि युवाओं ने सामूहिक श्रम से रास्तों को साफ किया है। सभी घाटों पर चूना और ब्लिचिंग पाउडर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 7 Nov 2024 01:30 AM
share Share

बेनीपट्टी। नगर पंचायत सहित संपूर्ण प्रखंड में छठ को लेकर घाट सजधज कर तैयार हो गया है। बिजली की चकाचौंध लाईटें एवं झालरों की लरी से गांव से लेकर घाट तक जगमग किया गया है। रास्तों की साफ-सफाई में युवाओं की टोली सामूहिक श्रम से पूरी तन्मयता से जुटे रहे। नगर पंचायत के द्वारा सभी घाटों पर चूना एवं ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है। बसैठ के लोहा पुल के निकट करीब आधे किमी में सनातन धर्म सेवा समिति के द्वारा पूरी तैयारी कर पंडाल लगाया गया है। सूर्य देवता सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां सजायी गई है। संसार पोखरा, भरारी पोखरा, मलहद, ब्लॉक के निकट सहित अन्य तालाबों को पूरी तरह से सजाया गया है। व्रतियों की किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें