बॉर्डर पर कड़ी चौकसी के साथ बढ़ाए गए चेक पोस्ट
नेपाल से कोरोना संक्रमित लोगों का भारत में प्रवेश की संभावित योजना की खबर के बाद, बॉर्डर की चौकसी बढ़ा दी गई। शनिवार को दिन के करीब साढ़े 11 बजे का समय। बॉर्डर पर पेठिया गाछी व गांधी चौक के पास सीमा की...
नेपाल से कोरोना संक्रमित लोगों का भारत में प्रवेश की संभावित योजना की खबर के बाद, बॉर्डर की चौकसी बढ़ा दी गई। शनिवार को दिन के करीब साढ़े 11 बजे का समय। बॉर्डर पर पेठिया गाछी व गांधी चौक के पास सीमा की निगरानी दो सीसीटीवी कैमरों से हो रही थी। नोमेंस लैंड पर वीरानी थी। सीमा पर बैरियर लगा कर जवान सुरक्षा की ड्यूटी में लगे थे। देखा गया कि एसएसबी ने चेकपोस्ट की संख्या दो से बढ़ा कर चार कर दी है। पूछे जाने पर फोन लाइन से असिस्टेंट कमानडेंट विमल ने बताया कि वे नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों के संपर्क में हैं। उधर नेपाल पुलिस ने भी अपनी चौकसी बढ़ा कर आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। ओपन बॉर्डर की घेराबंदी भी नहीं है। इस वजह से अपनी रोजमर्रे की जरूरतों के लिए, कुछ लोगों का जैसे-तैसे कभी-कभार सीमा पार आवागमन हो जाया करता है। इसे रोकने में सुरक्षाकर्मियों की परेशानी बढ़ी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।