Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीCDPO Shobha Rani Emphasizes Strict Compliance in Anganwadi Operations

‘आंगनबाड़ी केंद्रों का हो शत-प्रतिशत संचालन

खजौली में सीडीपीओ शोभा रानी ने महिला पर्यवेक्षिका और कर्मियों के साथ बैठक की। आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन और पोषाहार वितरण के लिए सख्त निर्देश दिए गए। सभी सेविकाओं को बच्चों की वृद्धि की निगरानी और डोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 19 Nov 2024 11:56 PM
share Share

खजौली। प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को सीडीपीओ शोभा रानी ने महिला पर्यवेक्षिका एवं कर्मी के साथ बैठक की। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र का सफल तरीके सें संचालन करने एवं विभागीय निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया गया। सभी सेविका एवं सहायका केंद्र में नामांकित बच्चों के साथ केंद्र का संचालन करने एवं पोषाहार वितरण करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के सभी घरों का डोर टू डोर निरीक्षण करने को कहा। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व बंधन योजना एवं मुख्यमंत्री कला उत्थान योजना के लाभ से एक भी परिवार वंचित न रहे, इसका निर्देश दिया। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर फ्लैस बोर्ड, खाने की बर्तन, दरी,स्लेट, पेय जल, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाए।

सीडीपीओ शोभा रानी ने कहा कि कोई भी आंगनबाड़ी सेविका किसी भी निजी दालान में केंद्र को संचालित नहीं करेंगे.उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर मीनू के अनुसार पोषाहार, नाश्ता की व्यवस्था एवं दूध की वितरण करने की सख्त निर्देश दिया गया। महिला पर्यवेक्षिका एवं बीसी द्वारा पोषण ट्रैकर को शत प्रतिशत दिखाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेविका को सख्त निर्देश दिया कि केंद्र पर बच्चों की वृद्धि निगरानी अवश्य कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सेविका द्वारा बच्चों की वृद्धि निगरानी के संचिका तैयार कर केंद्र पर उपलब्ध रखने का दिशा निर्देश दिया। मौके पर पर्यवेक्षिका रूपा, अर्चना, प्रधान सहायक और डाटा ऑपरेटर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें