मई में कार्ड धारक को मिलेगा मुफ्त में अनाज

सीओ ने बुधवार को आठ डीलरों के गोदाम की जांच की।इस संबंध में सीओ पंकज कुमार ने बताया कि सरकार ने मई माह में लोगों को मिलने वाला अनाज फ्री में देने कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 20 May 2021 04:23 AM
share Share

पंडौल , एक संवाददाता

सीओ ने बुधवार को आठ डीलरों के गोदाम की जांच की।इस संबंध में सीओ पंकज कुमार ने बताया कि सरकार ने मई माह में लोगों को मिलने वाला अनाज फ्री में देने कि घोषणा की है। गरीबों को कोरोना काल के कारण डीलरों से मिलने वाले सभी अनाज मुफ्त दिए जाएंगे। जिसमें कोरोना काल के लिए पीएमजीकेएवाई से दो किलो गेहूं व तीन किलोग्राम चावल मुफ्त मिलना है। मगर पंडौल में अधिकतर डीलर को अनाज ही नहीं मिला है। और नहीं किसी डीलर ने अब तक अनाज वितरण शुरू किया है।

अनाज एफ़सीआई गोदाम से कई डीलरों को पहुंचा दिया गया है। डीलरों के अनुसार फिंगर मशीन से जबतक मैमो प्रिंट नहीं हो जाता है। तब तक अनाज वितरण नहीं किया जा रहा है। सकरी व पंडौल में सदरेआलम, मरगूब आलम समेत आठ डीलरों का अनाज गोदाम बंद पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें