Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsCar driver dies in car-truck collision

कार-ट्रक की टक्कर में कार चालक की मौत

सकरी में ट्रक व कार की टक्कर में कार चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर शव को पोेस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की रात करीब एक बजे कार व ट्रक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 24 Sep 2020 06:23 PM
share Share
Follow Us on

सकरी में ट्रक व कार की टक्कर में कार चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर शव को पोेस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की रात करीब एक बजे कार व ट्रक में टक्कर हो गयी। घटना में कार चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। हादसे के बारे में बताया जाता है कि सकरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में अवैध रूप से एक ट्रक खड़ा था। तभी करीब रात में एक बजे दरभंगा की ओर से एक कार जो तेजी से आ रही थी उसने खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कि ट्रक के नीचे कार का आधे से ज्यादा हिस्सा समा गया। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग उठे तथा बचाव में जुट गए। कार में दो लोग सवार थे। दूसरे घायल को निजी अस्पताल में भेजा गया। कार चालक की पहचान आशा झा (75) ग्राम महरैल थाना रुद्रपुर झंझारपुर के रूप में हुई है। घायल उमानन्द झा के अनुसार वे लोग सीतामढ़ी से झंझारपुर को जा रहे थे। तभी सकरी में ट्रक से भिड़ंत हो गयी। घायल को बेहतर उपचार के लिए दरभंगा रेफर किया गया है। समाचार लिखे जाने तक सकरी थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया था। कार व ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है वही ट्रक चालक फरार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें