बीमा कर्मियों की हड़ताल से एक करोड़ का कारोबार प्रभावित
ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्पलाइज एसोसिएशन, मुजफ्फरपुर डिविजन इंश्योरेंस इम्पलाइज एसोसिएशन एवं क्लास वन फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को...
मधुबनी , हिन्दुस्तान टीम
ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्पलाइज एसोसिएशन, मुजफ्फरपुर डिविजन इंश्योरेंस इम्पलाइज एसोसिएशन एवं क्लास वन फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एलआसी कर्मियों ने एक दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल किया।
एलआईसी कर्मियों एवं अधिकारियों के राष्ट्रीय संगठनों के सामूहिक आह्वान पर यह हड़ताल केन्द्र सरकार की दमनकारी एवं श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ किया । इससे जिले में लगभग एक करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। एलआईसी कार्यालय को बंद कर प्रदर्शन कर रहे वक्ताओं ने कहा कि एक अगस्त 17 से लंबित वेतन पुनरीक्षण वार्ता शीघ्र किया जाए। अवकाश यात्रा रियायत में संशोधन, पेंशन की पुरानी व्यवस्था फिर से लागू करने, सप्ताह में पांच कार्य दिवस सृजन करने, गृह किराया भत्ता में वृद्धि करने एवं सभी लंबित मुद्दों पर शीघ्र विचार करने की मांग की। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 74 प्रतिशत बढ़ाने, आईपीओ में एलआईसी का सूचीकरण संबंधी काला कानून तत्काल वापस लिया जाए। हड़ताल का नेतृत्व का. सुधीर झा, मनोज सिंह, गंगा साफी, अजय सिंह, राकेश झा, मोहन ठाकुर, मुकेश खोसल, प्रियतेष, नितेश आदि ने किया।
।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।