Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBus-Truck Collision in Madhubani 10 Injured One Fatality

फुलपरास में ओवरटेक करने में बस और ट्रक में टक्कर , शिक्षिका की मौत, 10 जख्मी

फुलपरास (मधुबनी), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर खोपा पेट्रोल पंप के

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 27 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
फुलपरास में ओवरटेक करने में बस और ट्रक में टक्कर , शिक्षिका की मौत, 10 जख्मी

फुलपरास (मधुबनी), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर खोपा पेट्रोल पंप के निकट बस एवं ट्रक की टक्कर में गुरुवार अलसुबह 10 लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने आठ को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया। जबकि दो का इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। इसमें एक पटना जिले के दसौत रूपसपुर के गांधीपुरम पूर्वी निवासी अनिल कुमार की पत्नी शोभा कुमारी (38) की मौत हो गई। शोभा कुमारी की मौत की खबर सुनकर परिजन डीएमसीएच पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। बताया जाता है कि सुपौल जाने के लिए वह पटना बोट कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार सिंह की पत्नी सरिता कुमारी के साथ देर शाम पटना में बस पर सवार हुईं थीं। परिजनों ने बताया कि शोभा कुमारी मुरलीगंज ब्लॉक स्थित आवासीय विद्यालय में लिपिक के पद पर तैनात थीं। वहीं, सरिता कुमारी सुपौल में शिक्षिका हैं।

पुलिस के अनुसार बस पटना से पूर्णिया जा रही थी। अचानक ट्रक से आगे निकलने के चक्कर में बस ट्रक में रगड़ खाते हुए आगे बढ़ गई, जिसमें बस का खलासी नवादा जिला निवासी दिलीप सिंह की हालात गंभीर है। दुर्घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकालने लगे। घटना के बाद कुछ समय के लिए एनएच का एक लेन जाम हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जाम को हटाकर यातायात बहाल कराया। थाना ने दुर्घटनाग्रस्त बस एवं ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार टक्कर के बाद वाहन छोड़कर बस व ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मृतका की पहचान पटना जिले के दसौत रूपसपुर के गांधीपुरम पूर्वी निवासी अनिल कुमार की पत्नी शोभा कुमारी (38) के रूप में की गई है। वहीं, जख्मी महिला की पहचान पटना बोट कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार सिंह की पत्नी सरिता कुमारी के रूप में की गई है। शोभा कुमारी की मौत की खबर सुनकर परिजन डीएमसीएच पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। बताया जाता है कि सुपौल जाने के लिए दोनों महिलाएं देर शाम पटना में बस पर सवार हुईं थीं। परिजनों ने बताया कि शोभा कुमारी मुरलीगंज ब्लॉक स्थित आवासीय विद्यालय में लिपिक के पद पर तैनात थीं। वहीं, सरिता कुमारी सुपौल में शिक्षिका हैं।

घटना में ये हुए घायल : बस पटना से पूर्णिया जा रही थी कि इसी बीच एनएच खोपा चौक के समीप आगे जा रही ट्रक से पीछे से टकराते हुए निकलने लगी। जिसमें बस में सवार अभिषेक कुमार सिंह की पत्नी सरिता कुमारी, मुजफ्फरपुर निवासी मुकेश सिंह की पत्नी चांदनी कुमारी एवं रवि सिंह की पत्नी शोभिया सुमती, मधेपुरा निवासी प्रतीक राम की पत्नी रेखा कुमारी, गया जिला निवासी मोनू कुमार एवं खलासी नवादा जिला निवासी शिव सिंह के पुत्र दिलीप सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चिकित्सक ने बताया कि दो यात्री को मामूली चोट आई थी, जिन्हें इलाज के बाद छोड़ दिया गया। पांच जख्मी को सरकारी एंबुलेंस से एवं तीन जख्मी के परिजन अपने स्तर से दरभंगा ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें