ताला तोड़ नकदी व जूतों की चोरी
बेनीपट्टी में शुक्रवार रात चोरों ने नेशनल बूट हाउस की दुकान में चोरी की। चोर 12 हजार रुपये नकद और 65 हजार रुपये के जूते चुरा ले गए। दुकान का ताला काटकर चोरों ने चोरी की। दुकान के मालिक ने बताया कि...
बेनीपट्टी। बेनीपट्टी मुख्य बाजार के पुलिस निरीक्षक कार्यालय के सामने शुक्रवार की रात चोरों ने नेशनल बूट हाउस चूते-चप्पल की दुकान में चोरी कर ली। गल्ला में रहे 12 हजार रुपये नकद तथा करीब 65 हजार रुपये मूल्य की कीमती जूते चूरा कर ले गये। चोर दुकान का ताला एवं घुंडी काटकर दुकान में प्रवेश कर चोरी की। बेनीपट्टी गांव के दुकान मालिक वशीउल्लाह ने बताया कि प्रतिदिन की तरह संध्याकाल में दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे। शनिवार की सुबह जब दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा देखा। तत्काल इसकी इसकी सूचना थाने को दी गई। उन्होने बताया कि चोरों ने घने कोहरे होने का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया कि नगदी एवं कीमती जूते के अतिरिक्त अन्य किसी भी जूते-चप्पल को नहीं हाथ लगा पाया है। इससे अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि चोरी करने वाले जूता-चप्पलों की जानकारी रखने वाले हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।