Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBSNL Plans to Install 75 New BTS Stations in Madhubani for Improved Connectivity

बगैर नेटवर्क वाले एरिया में लगेंगे बीएसएनएल बीटीएस

मधुबनी जिले में बीएसएनएल ने बगैर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में 75 नए बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) लगाने की योजना बनाई है। दूरसंचार विभाग को इस योजना की सूची भेजी जा चुकी है और स्वीकृति मिलने पर काम शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 16 Feb 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
बगैर नेटवर्क वाले एरिया में लगेंगे बीएसएनएल बीटीएस

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में बगैर नेटवर्क वाले एरिया में बीएसएनएल के बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) लगेंगे। इसके लिए टीडीएम मधुबनी ने जिले में 75 जगहों पर नये बीटीएस लगाने की योजना विभाग को भेजी है। दूरसंचार विभाग से स्वीकृति मिलते ही इस प काम शुरू होगा। जिले में अभी भी कई क्षेत्र ऐसा है जहां पर किसी कंपनी का होम नेटवर्क नहीं है। वहीं कुछ जगहों पर नेटवर्क कमजोर है। ऐसे में बीएसएनएल ने वहां पर नये मोबाइल बीटीएस लगाने का निर्णय लिया है। ऐसे करीब 75 जगहों की सूची तैयार कर विभाग को भेजी गई है। संभावना है कि डॉट से स्वीकृति मिलने के बाद इसी साल बीटीएस लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे जिले की एक बड़ी आबादी को फायदा होगा। इधर जिले में पहले के 105 मोबाइल टावर पर फोर जी बीटीएस लगाने का काम भी प्रगति पर है। मधुबनी, फुुलपरास, झंझारपुर, जयनगर बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय सहित 55 जगहों पर फोर जी बीटीएस लग चुका है। शेष जगहों पर मार्च तक फोर जी बीटीएस लगाने की योजना है।

पांच एसएसबी कैम्प मं लगा फोर जी टॉवर: सीमा पर एसएसबी कैम्प में सात जगहों पर बीएसएनएल का फोर जी टॉवर लगाना था। जिसमें पांच जगहों कुनौली, नियोर, हरिणे, खौना एवं गंगौर एसएसबी कैम्प में बीएसएनएल का फोर जी टॉवर लग गया है। टीडीएम सुमन कुमार झा ने बताया कि बेतौना एवं उसराही में भी जल्द फोर जी टॉवर लगेगा।

बॉर्डर पर एसएसबी आउट पोस्ट में लगेगा लीज लाइन: भारत नेपाल बार्डर पर सभी एसएसबी आउट पोस्ट पर बीएसएनएल की लीज लाइन दी जाएगी। एसएसबी के सभी आउट पोस्ट एक दूसरे से नेटवर्क द्वारा जुड़े रहेंगे। इससे सूचना आदान प्रदान करने में सुविधा होगी। तस्करी सहित देश विरोधी गतिविधियों की सूचना तत्काल वरीय अधिकारी तक पहुंच सकेगा। एसएसबी जवानों को कार्रवाई करने में सुविधा होगी।

बगैर नेटवर्क वाले एरिया में बीएसएनएल के 75 बीटीएस लगाने की योजना है। विभाग को सूची भेजी गयी है। स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू होगा।

-सुमन कुमार झा, जिला दूरसंचार प्रबंधक ,मधुबनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें