BSF Arrests Four Drug Traffickers with Cocaine and Marijuana at India-Nepal Border कोकिन -गांजा के साथ एक धराया, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBSF Arrests Four Drug Traffickers with Cocaine and Marijuana at India-Nepal Border

कोकिन -गांजा के साथ एक धराया

बासोपट्टी में 48वीं वाहिनी सी समवाय के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर एक विशेष गश्ती दल द्वारा चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। जब्त किए गए नशीले पदार्थों में 14.65 ग्राम कोकीन और 3.57 ग्राम गांजा शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 14 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
कोकिन -गांजा के साथ एक धराया

बासोपट्टी । 48वीं वाहिनी सी समवाय जानकीनगर के जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर एक विशेष गश्ती दल द्वारा कोकिन गांजा नशीले पदार्थों के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जानकीनगर सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र में की गई। इस कार्रवाई में जब्त नशीले पदार्थ कोकीन 14.65 ग्राम, गांजा 3.57 ग्राम बताये गए है। गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान बासोपट्टी थाना के छतौनी गांव वार्ड 10 निवासी नागे राय के पुत्र सुमित कुमार राय, रणवीर यादव के पुत्र कैलाश कुमार यादव, छतौनी वार्ड 14 निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र रौनक कुमार सिंह एवं सुरेश कामत के पुत्र लम्बू कुमार के रुप में की गयी।

जब्त की गई सामग्री एवं अभियुक्तों को आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई के लिए बासोपट्टी थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है। कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने इस प्रभावी कार्रवाई के लिए जवानों को बधाई देते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारे जवानों की सतर्कता और तत्परता से तस्करी की कई कोशिशों को विफल किया गया है और भविष्य में भी यह प्रयास इसी प्रकार जारी रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।