Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीBroken kosi embankment in Saharghat water spread in new areas

वीडियो, साहरघाट में टूटा कोसी का तटबंध, नए इलाकों में फैला पानी

मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में धौंस नदी का पानी बढ़ना बंद नहीं हुआ है। उस नदी का पानी साहरघाट कोसी नहर में तेजी से रविवार की शाम घुस गया। इस दबाव से कोसी नहर का दोनों तटबंध कई जगह टूट गए। इस वजह...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीMon, 15 July 2019 06:20 PM
share Share

मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में धौंस नदी का पानी बढ़ना बंद नहीं हुआ है। उस नदी का पानी साहरघाट कोसी नहर में तेजी से रविवार की शाम घुस गया। इस दबाव से कोसी नहर का दोनों तटबंध कई जगह टूट गए। इस वजह से बसबरिया, सहरदई, बारा आदि नए इलाकों में बाढ़ का पानी घुसना शुरू हो गया। मुखियापट्टी पंचायत की महादलित बस्ती लालूनगर पूरी तरह जलमग्न हो गया। पिहवारा पंचायत के धोबी टोल में लोगों के घर में पानी घुस रहा है। पिरौखर पंचायत के सुजातपुर में भी घरों में पानी घुसने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मधवापुर पंचायत के रामपुर बीरित, बिहारी पंचायत के थलही परसा, बासुकी पंचायत के दुर्गापट्टी, लालापट्टी, हनुमान नगर, बलबा पंचायत के बैरबा, अकहा, साहर उत्तरी पंचायत के अखरहरघाट, साहर दक्षिणी पंचायत के भौगाछी, पिहवारा पंचायत के सोबरौली, पिहवारा, आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। वहीं कोसी नहर के टूटने से लोमा, बारा, बसबरिया आदि गांवों में पानी घुसने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें