Brave Locals Rescue Five from Car Accident in Madhubani खाई में फंसी कार, बाल-बाल बचे 5 लोग, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBrave Locals Rescue Five from Car Accident in Madhubani

खाई में फंसी कार, बाल-बाल बचे 5 लोग

मधुबनी के माल गोदाम रोड पर एक कार गड्ढे में फंस गई, जिसमें पांच लोग सवार थे। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर उन्हें बचाया। घटना के दौरान पुलिस नहीं पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों ने बांस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 30 March 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
खाई में फंसी कार, बाल-बाल बचे 5 लोग

मधुबनी, विधि संवाददाता। बीती रात शहर के माल गोदाम रोड में बड़ा हादसा होते होते टल गया। राहगीरों एवं स्थानीय लोगों ने जान पर खेल कर कार में सवार पांच लोगों की जान बचाई। आधा घंटा तक अफरातफरी मची रही। दरअसल रात करीब नौ बजे गौशाला चौक की ओर से आ रही एक कार 13 नंबर रेलवे गुमटी चौक से दक्षिण स्टेशन चौक की ओर करीब सौ मीटर आगे बढ़ी कि अचानक मालगोदाम रोड में बनी करीब चार फीट गहरे व लंबी चौड़ी खाई में कार फंस गई। कार फंसते ही चीख पुकार शुरू हो गई। कार में सवार लोग शोर मचाने लगे। चालक के बाहर निकलते ही कार पूरब तरफ गड्ढा की ओर झूकने लगी। तभी राहगीरों ने गड्ढा में गिरने से बचाया। सुरक्षित निकलने के बाद सभी भगवान को याद करने लगे। बता दें कि इस दौरान कोई पुलिस कर्मी नहीं पहुंचे। पास में 13 नंबर रेलवे गुमटी चौक पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगती है लेकिन वे भी मौजूद नहीं थे। पुलिस की गश्ती दल एवं पैंथर पुलिस का कहीं कोई आता पता नहीं था। अफरातफरी के बीच आगे बोर्ड पर प्रशासन लिखा एक चार पहिया गाड़ी पास से जरूर निकली लेकिन उसमें सवार लोग वहां रुकना या पुलिस को खबर करना उचित नहीं समझा। घटना के बाद चर्चा है कि पड़ती है।

बांस के सहारे निकली कार

कार में सवार लोगों को सुरक्षित निकालने के बाद कोई पुलिस को फोन करने लगा तो कोई क्रेन की जुगार में लग गए। इसी दौरान कुछ लोगों की नजर पास में रखे बांस की ढेर पड़ी। लोगों ने बांस के सहारे अपनी शक्ति का इस्तेमाल कार को बाहर निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।