बीएलओ घर तक पहुंचा रहे हैं पर्ची

मतदान से पहले मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम खोजने में माथापच्ची नहीं करनी होगी। चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन मतदाताओं की इस परेशानी को समझते हुए उनके घर पर ही मतदाता पर्ची उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 28 Oct 2020 03:11 AM
share Share

मतदान से पहले मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम खोजने में माथापच्ची नहीं करनी होगी। चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन मतदाताओं की इस परेशानी को समझते हुए उनके घर पर ही मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने में जुट गया है।

सबंधित बूथों के बीएलओ घर—घर जाकर वोटरों को उनके नाम की पर्ची उपलब्ध करा रहे हैं। मालूम हो कि पहले मतदान केंद्र के बाहर लोगों को अपना नाम खोजने में खुद माथापच्ची करनी पड़ती थी या फिर दूसरों की मदद लेनी पड़ती थी। उसी पर्ची पर जाकर लोग अपना मतदान करते थे। बाद में राजनीतिक दलों ने यह जिम्मेवारी संभाली। अब चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन ने खुद यह जिम्मेवारी संभाल ली है। बीडीओ सम्राट जीत ने बताया की मतदाताओं को वोटर पर्ची उपलब्ध कराने की जवाबदेही संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ को दी गई है। बीएलओ अपने क्षेत्र के हर घर पर जाकर प्रत्येक मतदाता को वोटर पर्ची उपलब्ध कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें