Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBlock direct contact with the district

प्रखंड का जिला से सीधा संपर्क भंग

मधवापुर प्रखंड में तीसरे दिन भी मंगलवार को बलबा अस्पताल के पास धौस नदी का बांध टूट गया। इसके बाद पास से गुजर रहे एनएच—104 पर कई जगह बाढ़ का पानी चढ़ गया। हाईवे पर पानी चढ़ने के बाद जिला मुख्यालय से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 15 July 2020 06:54 PM
share Share
Follow Us on

मधवापुर प्रखंड में तीसरे दिन भी मंगलवार को बलबा अस्पताल के पास धौस नदी का बांध टूट गया। इसके बाद पास से गुजर रहे एनएच—104 पर कई जगह बाढ़ का पानी चढ़ गया। हाईवे पर पानी चढ़ने के बाद जिला मुख्यालय से मधवापुर प्रखंड कार्यालय का संपर्क टूट गया। अब मधवापुर के लोगों को मधुबनी जिला मुख्यालय जाने के लिए सीतामढ़ी जिले के चोरौत होते हुए बैरबा गांव से गुजर कर साहरघाट में स्टेट हाईवे—75 पर चढ़ना पड़ेगा। प्रखंड क्षेत्र की कुल 10 सड़कें मंगलवार तक बाढ़ के पानी में डूब चुकी। बलबा के उपमुखिया प्रतिनिधि रामहित यादव ने बताया कि बलबा में बांध टूटने के बाद पानी की तेज धार ने मधुडीह प्राइमरी स्कूल के पास की सड़क को उखाड़ कर फेका। इस पानी से बड़े पैमाने पर धान फसल की क्षति हुई है। इससे एक दिन पहले सोमवार को अंदौली में दो दिन पहले बसबरिया में तटबंध टूटा हुआ था। इसके अलावा भौगाछी, पिहवारा महतो टोल और ब्रहमपुरी सहित कुल आधा दर्जन जगहों पर धौस नदी का बांध टूट चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें