बाटा चौक पर रंगेहाथ पकड़ा गया बाइक चोर
मधुबनी के बाटा चौक पर एक्सिस बैंक के पास शनिवार को एक व्यक्ति को बाइक चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा। चोर को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा और बाद में नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।...
मधुबनी,विधि संवाददाता । शहर के बाटा चौक स्थित एक्सिस बैंक के पास शनिवार को बाइक चोरी कर भाग रहे एक व्यक्ति को लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया। चोर को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। बाद में उसे सूचना पर पहुंची नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। नगर थाना के दारोगा लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव निवासी पांडव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल कराने के बाद उसे थाना हाजत लाया गया। उन्होंने बताया कि लोगों बाइक चोरी कर भागने के दौरान उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। भच्छी के प्रवीण चन्द्र रंजन के आवेदन पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे रिमांड के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।