Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBike Thief Caught Red-Handed in Madhubani Arrested by Police

बाटा चौक पर रंगेहाथ पकड़ा गया बाइक चोर

मधुबनी के बाटा चौक पर एक्सिस बैंक के पास शनिवार को एक व्यक्ति को बाइक चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा। चोर को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा और बाद में नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on

मधुबनी,विधि संवाददाता । शहर के बाटा चौक स्थित एक्सिस बैंक के पास शनिवार को बाइक चोरी कर भाग रहे एक व्यक्ति को लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया। चोर को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। बाद में उसे सूचना पर पहुंची नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। नगर थाना के दारोगा लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव निवासी पांडव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल कराने के बाद उसे थाना हाजत लाया गया। उन्होंने बताया कि लोगों बाइक चोरी कर भागने के दौरान उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। भच्छी के प्रवीण चन्द्र रंजन के आवेदन पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे रिमांड के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें