चोरी की बाइक जब्त, प्राथमिकी
बेनीपट्टी में एएसआई रणजीत कुमार यादव ने अमरेश कुमार राय के खिलाफ चोरी की बाइक रखने पर प्राथमिकी दर्ज की है। गुप्त सूचना पर उनकी बिना नम्बर की बाइक जब्त की गई है। वहीं, खरौंआ गांव के देवानंद राय ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 29 Oct 2024 10:16 PM
Share
बेनीपट्टी। बेनीपट्टी थाना के एएसआई रणजीत कुमार यादव ने गांगुली गांव के अमरेश कुमार राय के विरूद्ध चोरी की बाइक रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुप्त सूचना पर उनके दरवाजे पर लगी बिना नम्बर की एक बाइक को जब्त किया गया है। कहने के बावजूद गाड़ी की कोई कागजात जमा नहीं की गई है। जिससे यह प्रतीत होता है कि गाड़ी चोरी की है। वहीं रहिका थाना के खरौंआ गांव के देवानंद राय ने बाइक चोरी होने की प्राथमिकी अरेर थाना में दर्ज कराई है। लिखा है कि वे अपने ससुराल अरेर थाना के नवकरही गांव गये थे। बाइक दरवाजे पर लगाकर सो गये। सुबह में उनकी बाइक गायब थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।