हाईवे पर रखे पत्थरों से टकरा कर बाइक सवार की मौत
बासुकी दुर्गापट्टी के पास नैशनल हाईवे—104 पर सड़क निर्माण के लिए रखे पत्थरों से टकरा कर सवार मजदूर की मौत मौके पर हो गई। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे...
मधवापुर, निज प्रतिनिधि
बासुकी दुर्गापट्टी के पास नैशनल हाईवे—104 पर सड़क निर्माण के लिए रखे पत्थरों से टकरा कर सवार मजदूर की मौत मौके पर हो गई। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। मृतक हनुमानगर निवासी पुलकित राम का 20 वर्षीय बेटा रवीन्द्र राम था। वह साहरघाट से मजदूरी कर अपने घर वापस लौट रहा था। गौरतलब है कि पिछले माह भी उसी जगह पर एक और बाइक सवार की मौत हुई थी। क्षेत्र के मुखिया अमरेंद्र कुमार राय ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए हाईवे पत्थरों के बड़े—बड़े सिले बेतरीका रख कर छोड़ दिया गया है। इस वजह से वहां अक्सर वाहन चलाने वाले धोखे में पड़ जाते हैं। खास कर रात के समय सामने से आने वाले बड़े वाहनों की कड़ी रौशनी में पत्थरों के सिले से टकराने की परिस्थिति बन जाती है।
उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसी के अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर दिलाते हुए, पत्थरों को सड़क से बिना देर किये हटाने की बात कही है। पुलिस कार्रवाई के मौके पर सब इंसपेक्टर उग्रसेन पासवान, राम नरेश प्रसाद, लाल बाबू पासवान सहित कई सुरक्षाकर्मी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।