Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBike driver dies due to ambulance crash

एंबुलेंस की ठोकर से बाइक चालक की मौत

थाना क्षेत्र के ब्रम्हपुर के निकट एन एच 57 सड़क पर बुधवार को आतुर वाहन की ठोकर से बाइक चालक एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। वहीं इस दुर्घटना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 21 April 2021 11:41 PM
share Share
Follow Us on

फुलपरास (मधुबनी), एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के ब्रम्हपुर के निकट एन एच 57 सड़क पर बुधवार को आतुर वाहन की ठोकर से बाइक चालक एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। वहीं इस दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान ब्रम्हपुर गांव निवासी मो समसुल राईन के पुत्र मो सलीम राईन 35 वर्ष के रूप में हुई है। जो मुर्गा बेचने का व्यापार करता था। सड़क पार करने के दौरान पूरब के दिशा से आ रहे एंबुलेंस ने बाइक को ठोकर मार दिया। जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि जख्मी का इलाज किसी निजी अस्पताल में किया जा रहा है। इधर एंबुलेंस चालक कुछ दूर आगे जाकर मौका मिलते ही एंबुलेंस सड़क पर छोड़ भाग गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को एन एच 57 पर रखकर जाम कर प्रदर्शन करने लगा और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। करीब दो घंटे से अधिक समय तक एनएच 57 सड़क को जाम कर रखा गया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। घोघरडीहा बीडीओ सम्राटजीत व सीओ पुनम मिश्रा ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें