शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए जिले के 7 लोगों को किया गया सम्मानित
बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने पटना के एक होटल में 'मेरा प्रखंड मेरा गौरव' पहल के तहत चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित किया। डॉ. अभिषेक कुमार को सौराठ सभा गाछी पर शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए...
मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। पर्यटन विभाग, बिहार सरकार द्वारा शुक्रवार को पटना के एक होटल में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों के रेखांकन के लिए ‘मेरा प्रखंड मेरा गौरव पर आधारित प्रयास में उल्लेखनीय कोशिश करने के लिए चयनित प्रतिभागियों को पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने सम्मानित किया। इसमें जिले के रहिका प्रखंड के सौराठ सभा गाछी पर शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से डॉ. अभिषेक कुमार को सम्मानित को किया गया। बताते चलें कि पर्यटन विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी प्रखंडों में उच्च श्रेणी के पर्यटन स्थलों के रेखांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके तहत आवेदकों को ईमेल के माध्यम से संबंधित पर्यटन स्थल पर शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री और संक्षिप्त लेखनी भेजने को कहा गया था। इस कड़ी में बड़ी संख्या में आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। इसमें जिले के सात प्रखंडों के विशिष्ट पर्यटन स्थलों को चिह्नित किया गया है। इनमें सौराठ सभा गाछी के लिए डॉ. अभिषेक कुमार को, कोइलख भगवती स्थान पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए प्रांशि प्रिया को, रहुआ संग्राम के लिए सदानंद पासवान को, राजा बलि का गढ़ के लिए राधा रमण मुरारी, जानो मानो पोखर के लिए चंदन कुमार झा, गौड़ीशंकर धाम के लिए मलय नाथ मिश्र और सिद्धेश्वरी भगवती स्थान सरीसवपाही के लिए प्रदीप कुमार झा को सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।