Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar SSC to Conduct Preliminary Exam for Office Attendant on May 11

11 केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग की कार्यालय परिचारी परीक्षा 11 को

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए है और 16 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षार्थियों को सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 8 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
11 केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग की कार्यालय परिचारी परीक्षा 11 को

मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आगामी ग्यारह मई को होगी। यह परीक्षा 10 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए है, जो राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दोपहर बारह बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें आरके कॉलेज, जेएन कॉलेज, डीएनवाई कॉलेज, वाटसन प्लस टू विद्यालय, शिव गंगा कन्या उच्च विद्यालय, आरपीडीजे उच्च विद्यालय, जीएमएसएस प्लस टू विद्यालय, मनमोहन उच्च विद्यालय, अनुपलाल कन्या उच्च विद्यालय, रमेश्वर उच्च विद्यालय, एलएनजीआरएस कन्या उच्च विद्यालय, रहिका प्लस टू विद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल, रिजनल माध्यमिक विद्यालय, पोल स्टार स्कूल तथा एसके प्लस टू विद्यालय शामिल हैं।

इन केंद्रों पर कुल 11188 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। प्रवेश का अंतिम समय सुबह ग्यारह बजे निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की पहचान फोटोयुक्त पहचान पत्र और ई-प्रवेश पत्र के आधार पर की जाएगी। आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश पत्र ही मान्य होगा। कलम परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा, अत: कोई अन्य सामान लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों पर जैमर सक्रिय रहेगा और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी करते रहेंगे। परीक्षा समाप्ति के पश्चात सभी उत्तर पत्रकों को सीलबंद करके पुलिस सुरक्षा में जिला कोषागार में जमा कराया जाएगा। प्रवेश करने के दौरान ली जाएगी सघन तलाशी परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार का मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, घड़ी, ब्लूटूथ, वाईफाई यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कलम, पेजर, व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर या अन्य सामग्री ले जाना पूरी तरह वर्जित रहेगा। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी को अनुचित साधन अधिनियम 2024 के तहत कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और उन्हें आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की सभी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य दिव्यांग अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य किया गया है। परीक्षा के दौरान किसी कारणवश परीक्षा छोड़ने की अनुमति सिर्फ चिकित्सकीय स्थिति में ही दी जाएगी और उस स्थिति में प्रश्न पुस्तिका और उत्तर पत्रक जमा करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें