Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar Sports Authority Closes Eklavya Centers in 18 Districts for Two Months

19 जिलों का एकलव्य केंद्र दो महीने के लिए बंद

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने मधुबनी सहित 18 जिलों में संचालित सभी एकलव्य केंद्रों को दो महीने के लिए बंद कर दिया है। सभी कर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। जांच के बाद, अर्हता प्राप्त करने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 19 Jan 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on

मधुबनी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से मधुबनी सहित 18 जिलों में संचालित सभी एकलव्य केंद्र दो महीने के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा इससे जुड़े सभी कार्यरत कर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया है। राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्रों की जांच विशेष दल के द्वारा करायी जाएगी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा तत्काल प्रभाव से सभी संचालित एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। तथा उन सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर कार्यरत संविदा कर्मी को पत्र निर्गत होने की तिथि से कार्यमुक्त किया गया है। आपको बता दें कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वितीय कार्यकारिणी समिति का ज्ञापांक 781, दिनांक 12.06.2024 के निदेशानुसार एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र संचालन का प्रभार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना को दिया गया था। 17 जनवरी 2025 को जारी किए गए पत्रांक- 299 के अनुसार सभी प्रशिक्षण केन्द्रों का पुर्नआंकलन के पश्चात अर्हता प्राप्त करने वाले प्रशिक्षण केन्द्रों को माह अप्रैल, 2025 से प्रारम्भ किया जायेगा।शैक्षणिक और खेल सत्र के बीच में 17 जनवरी को एकाएक एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र तत्काल स्थगित करने के संबंध में पत्र जारी किया।

इन जिलों का स्थगित हुआ एकलव्य:

मधुबनी सहित औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, भागलपुर, मधेपुरा, वैशाली, रोहतास, पूर्णिया, दरभंगा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, सीतामढ़ी, बक्सर, पश्चिम चम्पारण, सिवान, नालंदा, बेगूसराय के डीएम को पत्र निर्गत गया है। पत्र के अनुसार उपरोक्त जगहों पर बिहार सरकार द्वारा संचालित एकलव्य केंद्र 18 जनवरी से स्थगित रहेंगे। पत्र के अनुसार अप्रैल 2025 में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक का पुनर्मूल्यांकन होगा। लेकिन एकलव्य केंद्र के बच्चे और बच्चियों का पत्र में कोई उल्लेख नहीं है कि शैक्षणिक और खेल सत्र के बीच में एकलव्य को बंद कर देने के बाद उनका क्या होगा। इधर, नाम नहीं बताने की शर्त पर इस समय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं 8 खिलाड़ियों के सामने बड़ी समस्या आ गई है कि वह 2 महीने का अपना कहां बिताएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें