Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar Organizes Camps for Disability Certification and UDID Cards for Children

दिव्यांगता प्रमाणीकरण कार्ड निर्गत करने में लापरवाही

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर 3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाणीकरण और यूडीआईडी कार्ड जारी करने के लिए प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 19 मार्च तक चलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 26 Feb 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगता प्रमाणीकरण कार्ड निर्गत करने में लापरवाही

मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश के आलोक में तीन से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाणीकरण और यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 19 मार्च तक प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन हो रहा है। दिव्यांगता प्रमाणीकरण और यूडीआईउी कार्ड निर्गत करने के लिए प्रखंडवार तिथि जारी की गयी है। लेकिन बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा जो शिड्यूल जारी किया गया है, उसका व्यापक प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है। पंचायत से प्रखंड के मेडिकल कैंप तक दिव्यांग बच्चों को लाने की जिम्मेवारी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका, स्वास्थ्य विभाग की आशा, टोला सेवक व तालिमी मरकज, एचएम व शिक्षक को जिम्मेवारी दी गई है। वहीं सीएम को तीन से 18 आयुवर्ग के अस्थि दिव्यांग, मानसिक दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग और अन्य प्रकार के दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए मेडिकल टीम का गठन करते हुए हर प्रखंड में निर्धारित तिथि के अनुसार शिविर का आयोजन करने से संबंधित निर्देश दिया गया है। शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग कई संगठनों ने की है। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं को सही से समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें