Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar Intermediate Exams Held Physics and Geography Subjects Successfully Conducted

आधुनिक भौतिकी, मानविकी और आर्थिक भूगोल के प्रश्नों ने उलझाया

मधुबनी में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में भौतिकी और भूगोल के विषयों की परीक्षाएं संपन्न हुईं। भौतिकी की परीक्षा में कठिन सवाल पूछे गए, जबकि भूगोल का प्रश्नपत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 5 Feb 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
आधुनिक भौतिकी, मानविकी और आर्थिक भूगोल के प्रश्नों ने उलझाया

मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के 72 केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बुधवार को आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में भौतिकी और भूगोल विषयों की परीक्षाएं संपन्न हुईं। भौतिकी की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक आयोजित की गई, जबकि भूगोल की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई। भौतिकी प्रश्नपत्र में बहुविकल्पीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल थे। प्रश्नपत्र में विद्युत, चुंबकत्व, प्रकाशिकी, आधुनिक भौतिकी, और यांत्रिकी जैसे प्रमुख विषयों से प्रश्न पूछे गए। दृष्टि दोष और लेंस को लेकर भी सवाल पूछे गये थे। परीक्षार्थी सुमन राय, सोनू शर्मा, मनीषा कुमारी, ललिता कुमारी व अन्य ने बताया कि आधुनिक भौतिकी और विद्युत से पूछे गये दीर्घउत्तरीय सवाल कठिन थे। वहीं अधिकतर छात्रों के अनुसार, प्रश्नपत्र का स्तर मध्यम था, जिसमें कुछ प्रश्न सीधे पाठ्यपुस्तक से थे, जबकि कुछ प्रश्नों में अवधारणाओं की गहरी समझ की आवश्यकता थी। दूसरी पाली में भूगोल के प्रश्नपत्र में भी बहुविकल्पीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल थे। प्रश्नपत्र में भौतिक भूगोल, मानव भूगोल, आर्थिक भूगोल, और पर्यावरणीय मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। मानव विकास सूचकांक पर भी सवाल पूछे गये थे। छात्रों ने बताया कि भूगोल का प्रश्नपत्र संतुलित था, जिसमें मानचित्र आधारित प्रश्न भी शामिल थे, जो छात्रों की व्यावहारिक ज्ञान की परीक्षा लेते हैं। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की गहन जांच के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच की गई, ताकि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या नकल सामग्री अंदर न ले जा सके।

परीक्षा हॉल में किसी भी छात्र के स्थान पर अन्य व्यक्ति के बैठने की संभावना को खत्म करने के लिए आधार कार्ड और एडमिट कार्ड की बारीकी से जांच की गई। सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा की निगरानी की जा रही है। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हो रही है। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें