उगना महादेव मंदिर के पुनरुद्धार की स्वीकृति
पंडौल के भवानीपुर में पर्यटन विभाग द्वारा उगना महादेव मंदिर के पुनरुद्धार का शिलान्यास किया गया। मंत्री नीतीश मिश्रा ने इस कार्य के लिए 14.69 करोड़ रुपये की स्वीकृति की घोषणा की। यह पुनरुद्धार बाबा...
पंडौल,एक संवाददाता। पंडौल प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर में पर्यटन विभाग द्वारा उगना महादेव मंदिर भवानीपुर के पुनरुद्धार का शिलान्यास किया गया। मौके पर पर्यटन एवं उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा व स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ उपस्थित थे। बुधवार को पंडौल प्रखंड के भवानीपुर स्थित प्रसिद्ध उगना महादेव मंदिर पहुंचे। पर्यटन एवं उद्योग विभाग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा मधुबनी जिलान्तर्गत उगना महादेव मंदिर, भवानीपुर का पुनरुद्धार यह अत्यंत हर्ष एवं प्रसन्नता का विषय है। मधुबनी जिलान्तर्गत उगना महादेव मंदिर भवानीपुर का पुनरुद्धार कार्य बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा चौदह करोड़ उनसठ लाख आठ हजार रुपये से कराने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। लोककथा के अनुसार लोककवि बाबा विद्यापति के अनन्य शिवभक्ति के प्रभाव से भगवान शिव ने उगना के रूप में उनके सेवक का कार्य किया एवं कालांतर में रहस्य उजागर होने पर मूर्ति रूप में स्थापित हो गए। जिसे उगना महादेव के नाम से जाना जाता है। यह मेरा परम् सौभाग्य है कि बाबा विद्यापति की जन्मस्थली बिस्फी का विकास कार्य कराने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। छह अगस्त 2024 को पर्यटन विभाग द्वारा बाबा विद्यापति जन्मस्थली के विकास के लिए 19.90 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही आज उगना महादेव मंदिर के पुनरुद्धार कार्य की भी स्वीकृति प्राप्त हुई है। निश्चित ही पर्यटन विभाग के इस प्रयास से बाबा विद्यापति जी की स्मृति आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करती रहेगी तथा उगना महादेव मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। इस दौरान शिलान्यास कार्यक्रम शामिल सभी ने बाबा उगना महादेव के दर्शन व पूजा अर्चना की। शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष व बीडीओ मनोज कुमार राय, मुखिया रूद्र कांत झा, जिला परिषद सईदा बानो, गोपाल जी ठाकुर व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।